रविवार 19 जनवरी 2025 - 13:10
दो अहम जजों की शहादत पर सुप्रीम लीडर का शोक संदेश

हौज़ा / न्यायपालिका के दो महत्वपूर्ण और प्रमुख जजों की शहादत पर रहबर-ए-इंक़लाब आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई ने एक शोक संदेश जारी किया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक रिपोर्ट के अनुसार , न्यायपालिका के दो महत्वपूर्ण और प्रमुख जजों की शहादत पर रहबर-ए-इंक़लाब इस्लामी आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई ने एक शोक संदेश जारी किया है।

शोक संदेश कुछ इस प्रकार है;

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन

मुजाहिद आलिम जनाब हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन हज़रत हाजी शेख अली रज़ीनी और उनके बहादुर सहयोगी जज जनाब हाजी शेख मोहम्मद मक़ीसा रहमतुल्लाह अलैह की शहादत पर मैं उनके सम्मानित परिजनों की सेवा में संवेदनाएं प्रकट करता हूं और उनकी जुदाई पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं।

शहीद रज़ीनी पर पहले भी दुश्मनों द्वारा हमला किया गया था और वह वर्षों तक इस हमले से हुई पीड़ा को सहते रहे उनके दो भाई इससे पहले ही शहीद हो चुके हैं।

इस दुखद घड़ी में हम आपके साथ हैं और अल्लाह ताला से दुआ करते हैं की अल्लाह ताला मरहूम की मग़फिरत फरमाए घर वालों को सब्र आता करें मरहूम के दरजात को बुलंद करें।

सैयद अली ख़ामेनेई
18 जनवरी

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha